प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की अपील संस., लखीसराय : दुनिया भर में कोरोना वायरस के संभावित फैलाव के मद्देनजर बिहार सरकार की 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश में आंशिक संशोधन की मांग की गई है। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पत्र लिखकर प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के भविष्य एवं अभिभावकों की चिता को ध्यान में रखकर 20 मार्च तक परीक्षा संचालित किए जाने देने की अनुमति की मांग की है। उन्होंने दुनिया भर में कोरोना वायरस के संभावित फैलाव से बचाव में बिहार सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि वे 31 मार्च तक प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के अपने आदेश में आंशिक संशोधन कर 20 मार्च तक परीक्षा संचालित किए जाने की अनुमति दें। राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद ने कहा कि वैसे भी बिहार के सैकड़ों केंद्र सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं वर्ग की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेगी। शमायल अहमद की प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन लखीसराय के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार आर्य, सचिव रंजन कुमार एवं कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने स्वागत किया है।
बूंदाबांदी से किसानों को सता रही रबी फसल की चिता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस