संवाद सूत्र, तारापुर(मुंगेर) : शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बेमौसम हुई बारिश के कारण फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। फसलों को हुए नुकसान को लेकर किसानों के चेहरे की रौनक छीन गई है। इधर लगातार बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट से ठंढ की वापसी हो गई है। बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी घंटों प्रभावित रही है। शहर से लेकर गांवों तक की सड़कों का हाल बदहाल है। सड़कों पर कीचड़ के कारण लोगों को घरों से निकलने तक में परेशानी झेलनी पड़ रही है। खेतों में लगे हुए दलहन, तिलहन और गेहूं फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों में लागत पूंजी की वापसी को लेकर चिता की लकीर साफ दिख रही है। इधर आम के फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस