गोपालगंज : समान काम व समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकी हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। इस दौरान नियोजित शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। शनिवार को जिला मुख्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में धरना पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव उमेशचंद्र पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों की जायज मांगों को सरकार मान नहीं रही है। जिसके कारण शिक्षक हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी मांगे नहीं मानती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। धरना देने वालों में डॉ.रमण कुमार, शिवेंद्र कुमार, नरेंद्र मिश्र, सुकांत भास्कर पाण्डेय, अनिल कुमार, प्रभुनाथ प्रसाद, नवनीत कुमार मिश्र, कमलाकांत ठाकुर, राजीव लोचन ओझा, वीरेंद्र पाण्डेय, शंभू शर्मा सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे। कटेया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र पर भी शिक्षकों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना देने वालों में विश्वरंजन स्वरूप पाठक, अजय कुमार मिश्र, दिनेश मिश्र, विनोद राय, जाकिर हुसैन, रितेश कुमार चौबे, विजय कुमार शर्मा, शकील अहमद तथा सैयद रजा सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे। मांझा प्रखंड में बीआरसी भवन पर शिक्षकों ने धरना दिया। धरना देने वालों में रमेश कुमार, लोकेश कुमार, उमेश कुमार, इश्तियाक अहमद, शशि शर्मा, धर्मबीर यादव सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे। पंचदेवरी प्रखंड संसाधन केंद्र पर भी शिक्षकों ने धरना दिया। धरना देने वालों में राधिकाशरण मिश्र, अजय मिश्र, अरविद राम, मुकेश सिंह, सुरेन्द्र राम, कन्हैया प्रसाद, मैनेजर राम, जयपाल टुडू, असरफ अंसारी, धर्मवती मद्धेशिया सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे। कुचायकोट, सिधवलिया, बरौली, भोरे, विजयीपुर, फुलवरिया, उचकागांव, थावे प्रखंड में भी शिक्षकों ने धरना देते हुए ऐलान किया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी हड़ताल जारी रहेगी।
इनसेट
बैकुंठपुर में शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक मिथिलेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि 17 फरवरी से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान विधायक ने शिक्षकों को उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में मिथिलेश कुमार सुमन, कृष्णा राम, सुभाष कुमार, आस मोहम्मद, कृष्णा कुमार सिंह, त्रिलोकी रंजन कुमार, शंभूनाथ राम ,अरविद कुमार श्रीवास्तव, देवराज ठाकुर, टुनटुन प्रसाद, अनिल कुमार, कौशल किशोर ठाकुर सहित कई शिक्षक शामिल रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस