टू लेन का बनेगा हाजीपुर-बछवाड़ा नेशनल हाईवे

समस्तीपुर। नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ 122बी जड़ुआ (हाजीपुर)-महनार-मोहिउद्दीननगर-बछवाड़ा के मार्गरेखन पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से इस पर सहमति ली गई। प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत इस सड़क का उन्नयन कार्य केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है। यह नेशनल हाईवे टू लेन का होगा। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 122-बी के कंसलटेंट ने इस सड़क का संक्षिप्त परिचय दिया। ये बातें जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग हॉल में हुई बैठक में निकलकर आई। बताया गया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 122बी एनएच 22 से प्रारंभ होकर महनार, मोहिउद्दीननगर होते हुए बछवाड़ा में एनएच 122 में मिलेगा। इसकी कुल लंबाई 72.951 किलोमीटर है। समस्तीपुर जिले में शेरपुर तक इसकी कुल लंबाई 34.700 किलोमीटर है। इस पथ का टू लेन पेव्ड सोल्डर के अनुरूप उन्नयन कार्य केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है। यह सड़क बिहार के लिए घोषित पीएम पैकेज का हिस्सा है। कंसलटेंट ने बताया कि यह पथ कई स्थानों पर सघन आबादी वाले क्षेत्रों से गुजरता है। यातायात को सुगम एवं निर्बाध परिचालन के लिए मार्गरेखन तीन बदलाव प्रस्तावित हैं, हालांकि यह इस जिले में नहीं है। इस जिले में टूल एंड पेव्ड सोल्डर निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मार्ग लेखन पर अनुमोदन के पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधि की अनुशंसा की अपेक्षा की गई है।


कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल गुलजारबाग पटना को सुझाव दिया गया कि मार्गरेखन खंड में अधिग्रहित की जाने वाली सरकारी एवं रैयती भूमि का विवरण मौजावार भूमि अधिग्रहण के लिए जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं। घनी आबादी वाले क्षेत्र जैसे मोहिउद्दीनगर, शेरपुर आदि जगहों पर आम जनों की सुविधा के लिए जगह-जगह अंडरपास सर्विस लेन बनाने तथा सड़क सुरक्षा का समुचित प्रावधान यथा क्रैश बैरियर, रोड साइनस आदि डीपीआर में सम्मिलित किए जाने को भी कहा। पटोरी के अनुमंडल पदाधिकारी मो. शफीक द्वारा सुझाव दिया गया कि हसनपुर से लेकर बुलगानी घाट तक गंगा नदी में बाढ़ के कारण पथ में कटाव की संभावना बनी रहती है। इसलिए सुरक्षात्मक उपाय पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने अपने सुझाव देते हुए इस पर सहमति दी। इस बैठक में विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष बिहार के निजी सचिव, अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा,भूमि सुधार उप समाहर्ता पटोरी एवं दलसिंहसराय, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल समस्तीपुर, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल गुलजारबाग पटना के कार्यपालक अभियंता दो, सहायक अभियंता एवं दो कनीय अभियंता तथा अंचलाधिकारी पटोरी, मोहिउद्दीननगर एवं मोहनपुर उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार