बेमौसम हुई बारिश में किसानों की हुई फसल नुकसान को लेकर पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने आवाज उठाई है। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से तत्काल मुआवजा दिलाने की अपील की है।कहा कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से दलहन, तेलहन, सब्जी एवं पान की खेती को भारी क्षति हुई है। खेत से लेकर खलिहान तक जो भी सफल थे सब नष्ट हो चुके हैं। किसान त्राहिमाम कर रहे हैं। किसानों के सामने बड़ी परेशानी सामने आ खड़ी हुई है। जिले के लगभग दो लाख 45 हजार हेक्टेयर यानी लगभग 9 लाख 80 हजार बिगहा में लगे चना, मसूर, खेसारी, मटर, तीसी, सरसों, सब्जी, पान एवं गेहूं की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। आम के मंजर झर गए हैं। गेहूं का फसल खेतों में गिर गए हैं। रबी फसल नष्ट हो चुका है। किसानों का जमापूंजी खेतों में ही खत्म हो गई है। पूर्व मंत्री ने सरकार ने आग्रह किया है कि किसानों को जल्द मुआवजा राशि दी जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके। सरकार प्रशासन को निर्देशित करते हुए संयुक्त टीम बनाकर व्यापक क्षति का आंकलन कराए।
हत्या मामले में नामजद आरोपी को भेजा जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस