संवाद सूत्र,पौआखाली(किशनगंज): बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई ठाकुरगंज के नेतृत्व में नियोजित हड़ताली शिक्षकों ने शुक्रवार को विधायक नौशाद आलम को निज आवास पर सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मौके पर शिक्षक नेता तपेश वर्मा ,निलेष भारती,अब्दुल करीम,अब्दुल मलिक, उज्ज्वल कुमार, मु. सलाउद्दीन ने अनुकंपा व शिक्षकों के सेवा विस्तार समेत विभिन्न मांगों को विधानसभा में उठाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के बाद शिक्षकों ने संयुक्त रूप से कहा कि नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था ठप है। इसके बावजूद सरकार द्वारा अभी तक शिक्षकों के मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नही किया गया, जो अत्यंत ही निदनीय है। हड़ताली शिक्षकों पर निलंबन, बर्खास्तगी तथा एफआइआर जैसे दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। शिक्षकों ने कहा कि सरकार अलोकतांत्रिक ढंग से इस आंदोलन को दबाना चाह रही है। ज्ञापन में शिक्षकों ने सेवाशर्त, भविष्य निधि कटौती व टेट शिक्षकों के वेतन निर्धारण में भारी विसंगति को लेकर सरकार के रवैये से भी विधायक को अवगत कराया। वहीं विधायक नौशाद आलम ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वर्तमान सत्र में वे शिक्षकों के मुद्दों को सदन में मजबूती से उठाएंगे। इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार से भी बात करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से मैमूल हक, जमीलुर रहमान, धीरज रंजन, मु. आजाद, सईदूर रहमान, मु. जमीलुद्दीन, मुरसलिन, मु. इकबाल, असीरूद्दीन और नवीन यादव सहित कई शिक्षक शामिल थे।
मधुआ कीट से बचाने के लिए आम के पेड़ पर करें इमिडाक्लोरोपिड का छिड़काव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस