मधेपुरा। कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी डरे सहमे हैं। इसका असर बायोमेट्रिक उपस्थिति पर दिखने लगा है। अस्पताल से लेकर जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लोग बायोमेट्रिक पर अंगुठा लगाने में भयभीत दिखते हैं। यद्यपि कई जिलों में प्रशासनिक स्तर पर बायोमेट्रिक उपस्थिति पर रोक लगा दी गई है। बिहार सरकार द्वारा किसी प्रकार का निर्देश नहीं मिलने की वजह से स्थानीय अधिकारियों ने बायोमेट्रिक हस्ताक्षर पर रोक नहीं लगाया है। जबकि मैसेज में साफ तौर पर कहा गया हैं कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी या जुकाम हो तो उसे डॉक्टर से जांच कराएं। एसडीएम शेख जियाउल हसन ने कहा कि कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए लोग बायोमेट्रिक से अंगुठा लगाने से परहेज कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा तत्काल सुध लेने की सलाह दी गई है। लेकिन अभी तक बिहार सरकार से किसी प्रकार का दिशा निर्देश नहीं मिला है। सरकारी स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिस प्रकार का निर्देश मिल रहा है। उसका अनुपालन किया जा रहा है।
डीएम-एसपी भी हैं विद्युत विभाग के कर्जदार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस