प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा है पॉलिथीन थैले का उपयोग

संवाद सूत्र,बहादुरगंज(किशनगंज): प्रशासनिक उदासीनता के बीच प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग आज भी मार्केट में धड़ल्ले से उपयोग में लाया जा रहा है। नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंध का असर अब बेअसर हो रहा है। सभी जगह हर कोई फिर से बैखौफ होकर पॉलीथिन कैरी बैग का प्रयोग कर रहे हैं। शुरूआती दौर में प्लास्टिक से होने वाली हानि संबंधी जागरूकता अभियान से निश्चित रूप से ऐसे कैरी बैग लगभग बंद हो गया था। धीरे धीरे लोग भी मार्केट झोला लेकर निकलने लगे थे। दुकानदार प्रतिबंधित कैरी बैग रखना बंद भी कर दिया था। परन्तु धीरे धीरे प्रशासनिक उदासीनता के बीच फिर से सब्जी मंडी, मछली पट्टी सहित अन्य कई जगहों पर कैरी बैग का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। जहां दुकानदार बेहिचक प्रतिबंध या प्रशासन से बेखौफ उसमें समान दे रहे है।


वही ग्राहक भी अब फिर से झोला लाना भूला बैठे हैं। यह मुहिम अब मात्र खानापूर्ति का हिस्सा बन कर रह गया। नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ दुकानदारो ने बताया कि अन्य प्रकार के थैला के अपेक्षा कैरी बैग सस्ता होने के कारण दुकानदार इसे इस्तेमाल करना ज्यादे पसंद करते हैं। प्रशासन के तरफ से उतना शक्ति नहीं दिखाने के कारण हम लोग फिर ग्राहको को कैैरी बैग में सामान देना शुरू कर दिये हैं जबकि सरकार द्वारा बिहार नगर पालिका प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि 2018 का गठन कर जब्ती व जुर्माना से जुड़ा दंडात्मक कारवाई का प्रावधान लाया गया था। ताकि प्लास्टिक से होने वाली प्रतिकूल प्रभाव से लोग बच सके। जरूरत है प्रशासन के द्वारा समुचित कारवाई के बीच आम जनता भी प्रतिबंधित कैरी बैग का बहिष्कार करे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार