सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत स्थित बिशनपुर गांव में मक्का की फसल को जंगली सुअर तोड़कर बर्बाद कर रहे हैं। इस वन्य जीवों से लोग अपनी फसल को बचाने के लिए दिन के साथ अब रात में भी जग कर कहीं टीन का कंटर बजा जा रहे हैं। तो कहीं पटाखा फोड़कर अपनी फसल को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि जानवर को जैसे ही मौका मिलता है वो खेत में लगी फसल को बर्बाद कर देते हैं।
किसान अब मकई फसल लगाकर मायूस भी दिख रहे हैं। किसानों का कहना है कि सभी फसलों से अधिक पूंजी लागत के बाद मकई का फसल तैयार होती है। मकई में बाली आते ही सुअर रात भर में एक-एक कट्ठा तक के फसल को बर्बाद कर देते हैं। जो किसी काम का नहीं रह जाता है। वन्य विभाग भी इस वन्य जीवों बनैया सुअर तथा बंदर द्वारा किसानों को क्षति पहुंचाने के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जिसके कारण किसान अब बनगांव सहित अन्य गांवों में खेती छोड़ने को भी मजबूर दिख रहे हैं। परिणामस्वरूप किसानों ने कई एकड़ खेत इस बार परती भी छोड़ दिया है। बेबस व मजबूर किसान जिला प्रशासन से वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है। जिससे किसानों की लहलहाती फसल को बचाया जा सके।
डीएम तथा एसपी के निर्देशों की हुई अनदेखी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस