जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना वायरस पर गठित जिला समन्वय समिति की एक बैठक शुक्रवार संध्या जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में कोरोना वायरस पर बचाव एवं तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य द्वारा निर्गत आदेश से सभी सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिग संस्थान 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। विद्यालयों में चल रहा मध्याह्न भोजन 31 मार्च तक बंद रहेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि बंद अवधि तक की खाद्यान्न के समतुल्य राशि छात्रों के खाते में अंतरित कर दी जाए। सभी सिनेमा हॉल, सरकारी पार्क 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सभी आंगनबाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद रहेंगे। कितु आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपने कर्तव्य पर बनी रहेंगी। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस यह सुनिश्चित करेंगे कि बंद अवधि में हॉट कुक्ड मिल की संपूर्ण राशि सभी संबंधित बच्चों के घर प्राप्त करा दिया जाए। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य जारी रहेगा। 14 मार्च 20 को जिला स्थापना दिवस एवं 22 मार्च 20 को बिहार दिवस के अवसर पर निर्धारित समारोह, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष ग्राम सभा का आयोजन जो 15 मार्च से प्रस्तावित है 31 मार्च तक स्थगित रहेगा। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों की रोस्टर बनाकर प्रतिनियुक्ति करें तथा शत-प्रतिशत ससमय उपस्थिति का अनुपालन किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को तथा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया तथा थाना क्षेत्रों में भी चौकीदारों के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित आमजनों को जागरूक करने की बात कही। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
कोसी के थपेड़ों के बीच नित्य नये रूप में दिख रहा सुपौल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस