थाना क्षेत्र में विगत तीन दिनों में आधा दर्जन गांवों में अलग-अलग मामलों को लेकर मारपीट की घटनाएं हुई। सभी घटनाओं में दोनों करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में कराया गया। ये घटनाएं पुरानी रंजिश, जमीन विवाद के अलावा नशे में उत्पात मचाने को लेकर हुई। सभी घटनाओं की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। जोगियामारण गांव की सोनी देवी ने कुंदन राजवंशी व राबो राजवंशी पर घर में घुसकर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मांगोडीह गंगटिया गांव निवासी रीता देवी ने कैलाश यादव, खेलावन यादव, कैलू यादव, पुनित यादव, सचिन यादव, सिटू यादव, लालू यादव कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हाथोचक गांव के लखन यादव ने मारपीट की घटना के बाद उदय यादव, अजय यादव व रंजीत यादव को नामजद अभियुक्त बनाया। कर्मा कला गांव में डीजे बजाने का विरोध करने को लेकर मारपीट की घटना पर संजय चौधरी ने पिटू साव, रंजन विश्वकर्मा, राजू साव को अभियुक्त बनाया। वहीं बलिया गांव निवासी संगीता देवी ने पवन राम, बिपीन राम, पंकज राम, रंगीला राजवंशी, सुनील राजवंशी, छोटेलाल राजवंशी,सकलदेव राजवंशी,कारू राजवंशी को नामजद किया गया है। जमीनी विवाद को लेकर कर्मा कला गांव की मंजू देवी ने संजय चौधरी,धर्मेन्द्र चौधरी,श्याम चौधरी, मुसाफिर चौधरी ,दीपक विश्वकर्मा और अर्जुन चौधरी पर मारपीट कर 25 हजार एवं सोने का चेन छीन लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि सभी घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
दो पक्षों के बीच मारपीट व पथराव में एक घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस