वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर ग्रामीण 55 वर्षीय भूषण राउत की मौत बुधवार की शाम अत्यधिक शराब सेवन करने से हो गई। बताया गया कि भूषण यादव होली पर्व के दौरान लगातार दो दिन से मुसहरी जाकर छोवा निर्मित शराब पी रहा था। शाम शराब पीकर घर के लिए निकला, रास्ते में रविदास टोला के समीप नशे में गिर गया। राहगीरों ने पियक्कड़ समझ छोड़ दिया। देर शाम स्वजन खोजते पहुंचे तो भूषण मरा पड़ा मिला। मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। बुढ़बा होली के जश्न में डूबे ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली, बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर के पास जमा हो गए। ग्रामीणों की माने तो बिहार में जब से शराबबंदी कानून लागू हुई है, तब से अनुसूचित टोले के अधिकांश घरों में छोवा आदि से बेरोकटोक शराब का निर्माण किया जाता है। जिसके सेवन से अभी तक चार-पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग अब भी विभिन्न प्रकार के पेट संबंधी रोग से जूझ रहे हैं।
दो पक्षों के बीच मारपीट व पथराव में एक घायल यह भी पढ़ें
बता दें कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव व टोले में छोवा निर्मित शराब निर्माण और बिक्री किया जा रहा है। जबकि दर्जनों ठिकानों पर नित्य विभिन्न राज्यों में निर्मित शराब मंगवाया और बेचा जाता है। पुलिसिया कार्रवाई के बाद कुछ दिन विराम लगता है, लेकिन पुन: धंधा शुरू हो जाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस