इंटर विद्यालय अकबरपुर में दो प्रभारी प्राधानाध्यापकों के वर्चस्व की लड़ाई में दोनों को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी प्राधानाध्यापक पद के लिए विनोद कुमार चौधरी और प्रमोद कुमार घोष के बीच कई वर्षों से मतभेद चला आ रहा था। मतभेद को सुलझाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों द्वारा आदेश निर्गत किया गया था लेकिन दोनों शिक्षक प्रभारी पद प्राप्त करने के लिए सरकारी आदेश-निर्देश का उल्लंघन करते रहे। इसकी विभागीय स्तर पर जांच कराई गई। जांच में कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई। जांच प्रतिवेदन के अलोक में कई महत्वपूर्ण आदेश निर्गत किए गए थे लेकिन विनोद कुमार चौधरी और प्रमोद कुमार घोष अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करते रहे। इसका प्रतिकूल असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ने लगा था।
दो पक्षों के बीच मारपीट व पथराव में एक घायल यह भी पढ़ें
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना और छात्रों को प्रताड़ित करने के आरोप में डीडीसी ने प्रपत्र क गठित कर दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस