शिविर के जरिये दियारावासियों को स्वास्थ्य सुविधा देने का निर्देश

सहरसा। दियारा क्षेत्र के लोगों को शिविर के जरिये स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है। दियारा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य केंद्र तक जाने और चिकित्सकों को उन क्षेत्र तक पहुंचने में भौगोलिक कारणों से काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। इस क्षेत्रों के सभी पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सप्ताह में दो दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जाएगा। गुरूवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार अपने कार्यालय कक्ष में दियारा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर की आवश्यकता के मद्देनजर बैठक में निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सलखुआ प्रखंड के अलानी पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल अलानी में 14 मार्च को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहकर बांध के अंदर रहने वाले दियारा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। आउटडोर मरीज जांच हेतु सामान्य जांच, शिशु रोग जांच, स्त्री रोग जांच, नेत्र जांच, अशक्तता जांच, नियमित टीकाकरण आदि के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जाएंगे। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज करेंगे। कहा कि दवा वितरण काउंटर के माध्यम से उन्हें दवा उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एक महिला चिकित्सक सहित पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनियुक्ति का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वे स्वयं भी स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहेंगे।

थाना से सटे एमआई स्टोर से नकद व टीवी की चोरी यह भी पढ़ें
डीएम ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत शिविर के माध्यम से लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । इसके लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि पर्याप्त संख्या में सिस्टम वहां लगाएं। साथ हीं शिविर के माध्यम से आधार उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ शिविर के माध्यम से देने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त को स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हेतु स्वयं पर्यवेक्षण करते हुए सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा. ललन प्रसाद सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार