गोपालगंज : चनावे मंडलकारा में जेल प्रशासन ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जेल से एक मोबाइल फोन, बैट्री व चार्जर बरामद किया गया। इस मामले को लेकर मंडलकारा के प्रभारी उपाधीक्षक ने जेल में तैनात एक गृह रक्षक तथा एक कैदी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि चनावे जेल प्रशासन को सूचना मिली कि जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही हैं। इस सूचना के आधार पर जेल प्रशासन ने चनावे मंडलकारा में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मंडलकारा के सभी वार्ड, खंड, अस्पताल तथा गांधी वार्डो की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गांधी वार्ड के खंड संख्या तीन में बंदी विचाराधीन कैदी मांझा थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव निवासी महमद गुलाब के पास से एक नोकिया मोबाइल, बैट्री व चार्जर बरामद किया गया। पूछताछ करने पर बंदी ने जेल प्रशासन को बताया कि कारा में तैनात गृह रक्षक धूपसागर भगत ने मोबाइल, बैट्री व चार्जर उपलब्ध कराया था। इस मामले को लेकर मंडलकारा के प्रभारी उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बंदी महमद गुलाब तथा गृहरक्षक धुपसागर भगत के खिलाफ थावे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में पूछे जाने पर जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कारा में तैनात गृह रक्षक द्वारा बंदी को मोबाइल उपलब्ध कराने के मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपित गृहरक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दी गई पोषण की जानकारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस