छातापुर: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में आम उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी खुदरा व्यापारियों द्वारा ग्राहकों का खुलकर शोषण किया जा रहा है। इसे विडंबना कहें कि ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु सरकार द्वारा व्यापक मुहिम चलाए जाने के बावजूद उनका शोषण बदस्तूर जारी है। बार-बार ग्राहकों से अपनी हर खरीद पर रसीद लेने की सलाह दी जाती है परंतु क्षेत्रीय दुकानदारों से रसीद की बात करने पर भी दुत्कार सुनने को मिल जाता है। बिका हुआ माल वापस नहीं होगा का बोर्ड अमूमन हर दुकानों में टंगा मिलता है। प्राय: दुकानदारों द्वारा बाट का सत्यापन करवाए बगैर कम वजन वाले बाटों का प्रयोग किया जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस