संवाद सहयोगी, पीरो (भोजपुर) : भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीरो के भागलपुर चौक पर सीएए, एन आरसी व एनपीआर के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह धरना में शामिल लोगों को विशेष सुरक्षा देने की मांग की है। इस संबंध में एसपी को दिए आवेदन में कहा गया है कि भाजपा व उसके सहयोगी संगठनों से जुड़े लोग कभी भी अशांति पैदा कर सकते हैं। जिससे सामाजिक माहौल बिगड़ सकता है। भाकपा माले नेता ने कहा कि देश का अमन चैन छीनने, लोगों की नागरिकता छीनने तथा धार्मिक आधार पर समाज को बांटने के प्रयास के खिलाफ संवैधानिक मर्यादा के साथ लोकतांत्रिक अधिकार के तहत धरना चल रहा है पर भाजपा के लोगों को यह सब रास नहीं आ रहा है । ऐसे में यहां चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में खलल डालने का प्रयास लाजिमी है । इस बात को ध्यान में रखते हुए धरना में शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। भाकपा माले के मिडिया प्रभारी सह जिला कमेटी सदस्य व इंसाफ मंच के संयोजक मनीर आलम ने भी ऐसी आशंका जाहिर करते हुए प्रशासन से समुचित कदम उठाने की जरूरत बताई है ।
आंदोलन और तेज करने का लिया गया निर्णय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस