संवाद सूत्र,बेलवा (किशनगंज) : प्रखंड के डीआरसीसी भवन में गुरुवार को सीएससी संचालकों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी प्रखंड के सीएससी संचालकों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए किशनगंज थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि आए दिन रुपये के छिनतई की घटना होती रहती है, जिसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है। लेकिन सीएससी संचालकों को भी सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब कभी भी सीएसपी संचालक बैंक से ज्यादा रकम निकाल कर घर की ओर जाते हैं। यदि इस क्रम में किसी तरह के सुरक्षा की जरुरत पड़े तो संबंधित क्षेत्र के थाना को सूचना देने के साथ अपना अपना लोकेशन बताएं। आपके द्वारा बताए गए लोकेशन पर पुलिस की गाड़ी पहुंच जाएगी और सुरक्षित गंतव्य स्थान तक भी पहुंचाएगी।
थानाध्यक्ष ने सीएसपी संचालकों को दिए सुरक्षा के टिप्स यह भी पढ़ें
उन्होंने सीएसपी संचालकों से अपील किए कि हमेशा एक ही समय पर बैंक से राशि की निकासी नही करें। हमेशा समय बदल बदल कर राशि निकालने का प्रयास करें। कोशिश करें की घर तक पहुंचने के लिए रूट भी बदने का सलाह दिए। आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है। सीएसपी संचालकों के सहयोग एवं प्रयास से हो रहे छिनतई की घटनाओं पर काबू पाने में सहयोग मिलेगा। थाना में संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर के साथ लैंड लाइन नंबर भी उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान मुख्य रुप से सीएसपी कवि हसन, सौरव कुमार, संजय कुमार बोसाक, महबूब आलम, तौकीर आलम, राकेश कुमार, अभिजीत घोष, ज्योति कुमार, हंसराज नखत, मुजम्मिल परवाज, शबाब अहमद, रमेश कुमार, दीपक कुमार, सूरज सिंह, शाहनवाज आलम, सिफुर रहमान, अभय कुमार सहित कई सीएसपी संचालक मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस