जहानाबाद : थाना क्षेत्र के वनवरिया महादलित टोले पर शराब बरामद करने गई पुलिस पर जमकर पथराव किया गया। इसके कारण एक ओर जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित 10 पुलिस कर्मी जख्मी भी हो गए।जख्मी थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जैसे ही जख्मी थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां बाजार के लोगों की भीड़ लग गई। इस सिलसिले में थानाध्यक्ष के बयान के आधार पर गांव के ही मनोज मांझी, कारा मांझी तथा अमेरिका मांझी सहित 34 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अब पुलिस इस पथराव में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि महादलित टोले के लोगों द्वारा होली के अवसर पर देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर वहां छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस उस टोले पर घूसी उसे देखते ही पथराव आरंभ कर दिया गया। इसके कारण बीडीओ की गाड़ी भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि वे लोग भी जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि सभी जख्मी लोगों को पीएचसी में इलाज किए जाने के उपरांत छोड़ दिया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस पथराव में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
ड्यूटी से गायब 20 प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों का वेतन बंद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस