शिवहर। शिवहर-मोतिहारी पथ एसएच 54 स्थित चमनपुर गांव में अपराधियों ने दिवाकर कुमार (33) पर जानलेवा हमला किया। रविवार की रात करीब दस बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने दिवाकर पर फायरिग की और भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर स्वजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां से जख्मी अचेत दिवाकर कुमार को सदर अस्पताल शिवहर ले गए। वहां से प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी नंदीपत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के बाद युवक की जान बच गई।
इधर वारदात की सूचना मिलने पर एसडीपीओ राकेश कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय चमनपुर गांव पहुंचे। घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया गया। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी। घायल दिवाकर कुमार ने होश आने पर बताया कि मैं खाना खाकर रोड पर टहल रहा था तभी सफेद रंग की अपाची बाइक से दो युवक पहुंचे और फायरिग प्रारंभ कर दी। जख्मी दिवाकर की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रमोद महतो को चमनपुर गांव से दबोच लिया। जबकि, मो. बदले आलम को तरियानी थाना क्षेत्र के कस्तुरिया गांव से। दोनों से पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की वहीं न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। - चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद के दामाद हैं जख्मी दिवाकर कुमार चमनपुर निवासी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र दिवाकर कुमार पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद के दामाद हैं। घटना की सूचना पर लालबाबू प्रसाद भी चमनपुर पहुंचे वहीं सीतामढ़ी हॉस्पिटल भी गए। इस बाबत पूछने पर बताया कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। दिवाकर की बाबत बताया गया कि वह उत्तर प्रदेश में कपड़ों का कारोबार करता है। वहीं अपने गांव एवं आसपास के करीब दर्जन भर बेरोजगार युवकों को उसमें रोजगार दे रखा है। वारदात के एक रोज पूर्व शनिवार को ही वह चमनपुर पहुंचा था अगले दिन ही उस पर हमला हो गया।
अबीर-गुलाल के साथ जमकर मनाई होली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस