सहरसा। सहकारिता विभाग ने जिले के 13 पैक्सों के होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन प्राधिकार को जो प्रस्ताव भेजा था। प्राधिकार ने उसकी मंजूरी देते हुए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिले के शेष पैक्सों का चुनाव तीन माह पूर्व संपन्न हो चुका है। सहकारिता विभाग ने राज्य निर्वाचन प्राधिकार को कहरा प्रखंड के पटुआहा, महिषी प्रखंड के राजनपुर, सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के धनुपरा, तरियामा, भटौनी, सिटानाबाद व सिमरीबख्तियारपुर दक्षिणी, पतरघट प्रखंड के गोलमा पश्चिमी, सोनवर्षा प्रखंड के खजुराहा, बरैठ व देहद तथा सत्तरकटैया प्रखंड के बिहरा और औकाही के चुनाव हेतु प्रस्ताव भेजा था। इन सभी पैक्सों का निर्वाचन कराने का आग्रह किया था। इसके लिए मतदाता सूची तैयार कर ली गई है।
प्रतिभा सिंह बघैल के सुरों से सजेगी कोसी महोत्सव की महफिल यह भी पढ़ें
चुनाव हेतु 20 मार्च को सूचना प्रकाशन होगा। 04 एवं 05 अप्रैल को 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन का पर्चा भरा जाएगा। 07 एवं 08 अप्रैल को संवीक्षा होगी। 10 अप्रैल को नामांकन वापसी के बाद प्रतीक चिह्न आवंटित किया जाएगा। 17 अप्रैल को मतदान प्रकिया समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी सैयद मशरूक आलम ने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार के आदेशानुसार चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस