अरवल :होली के दुसरे दिन बुधवार को झुमटा के अवसर पर भी लोगों में खासा उत्साह देखा गया। चारों तरफ झुमटा एवं मटका फोड़ने की होड़ मची रही। उत्साहित युवक सड़कों पर आने जाने वालों के उपर पानी का बौछार कर झुमटा का आनंद उठाते रहे। इस दौरान होली गायन का भी सिलसिला जारी रहा। पुरानी सब्जी मंडी, उमैराबाद, भदासी, रोजापर,मोथा,प्रसादी इंगलिश, वलिदाद बैदराबाद के अलावा कई स्थानों पर उत्साही नवयुवकों द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटका फोड़ने के दौरान उत्साहित लोगों द्वारा पानी का बौछार भी किया जा रहा था। आयोजकों द्वारा मटका फोड़ने वाले को सम्मानित किये जाने की भी व्यवस्था की गयी थी।कलेर,करपी,कुर्था तथा किजर आदि जगहों पर भी उत्साही युवकों द्वारा मटका फोड़ा गया। हालांकि इस दौरान कहीं से भी किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं मिली है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस