अरवल : पिपरा बंगला गांव से होकर गुजरने वाली नवनिर्मित बालू निकासी की पथ पर अनुमंडल पदाधिकारी ने रोक लगा दी है। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से आदेश निर्गत किया गया है। इसमें बताया गया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरा बंगला के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार के साथ साथ ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पथ से वाहन के आने-जाने पर नन्हे नन्हे बच्चे को हादसा की आशंका जताई थी जिसको लेकर सदर अंचल अधिकारी द्वारा स्थल जांच कर कार्रवाई की गई। जिसमें घनी आबादी आंगनबाड़ी का हवाला देते हुए अंचल पदाधिकारी द्वारा खतरे की आशंका जताई गई। अंचल पदाधिकारी के प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए सदर थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सतत पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
मटका फोड़ने को ले युवाओं में दिखा गजब का उत्साह यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस