जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर में होली के दिन मंगलवार की शाम छोटे-छोटे बच्चों के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच पहले पथराव और उसके बाद फायरिग हुआ। हालांकि फायरिग के कारण कोई जख्मी तो नहीं हो सका लेकिन होली जैसे महान पर्व के अवसर पर इस घटना को लेकर तनाव एवं दहशत का माहौल कायम हो गया। जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वहां पहुंचे। पुलिस द्वारा घटना स्थल से दो खाली खोखे की बरामदगी की गई है। इस सिलसिले में एक पक्ष की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि सुगन शर्मा तथा वेंकटेश शर्मा के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच दोनो घर के छोटे-छोटे बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। इस बात को लेकर दोनो के बीच टकराव हो गया। परिणामस्वरूप पथराव के साथ ही फायरिग हुआ।
ड्यूटी से गायब 20 प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों का वेतन बंद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस