टंडवा थाना क्षेत्र के बारा बानाडीह गांव में होली के दिन पटाखा छोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से तीन व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों में पंचम राम, विश्वनाथ पासवान समेत एक अन्य घायल हैं। मारपीट मामले में प्रथम पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पंचम राम के द्वारा गांव के ही मुन्ना पासवान, छोटू कुमार, निखिल कुमार समेत सात अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। दूसरे पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विश्वनाथ पासवान के द्वारा रामजनेश्वर राम, सुभाष राम, पंचम राम समेत आठ अज्ञात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पटाखा फोड़ने को ले पहले दोनों पक्षों के बच्चों के बीच मारपीट की घटना घटी। बच्चों के बीच हुई मारपीट को ले दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए एवं मारपीट कर ली। मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस