भोजपुर । मनरेगा योजना के तहत आठ लाख, 90 हजार मानव दिवस का सृजन हुआ है। इसके साथ ही ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आई है। जिसके कारण भोजपुर विभिन्न योजनाओं के राज्य रैंकिग में लगातार बेहतर किया है। इस क्रम में 25 सितंबर 2019 से लेकर 27 फरवरी 2020 तक सात निश्चय योजना अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम में तेजी आई है। इस योजना से पात्र लाभुकों को अवगत कराने के निमित्त जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों और वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों का काउंसिलिग कराया गया, जिसके अच्छे परिणाम निकले तथा प्राप्त आवेदनों की संख्या में अपेक्षित प्रगति हुई। इससे काफी संख्या में नए विद्यार्थी इन योजनाओं से आच्छादित हुए। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में जिले का 35 वीं से 29 वीं रैंकिग हो गयी। हर घर नल का जल योजना में अपेक्षित प्रगति हुई है। जिले के लगभग 780 वार्डों में कार्य प्रारंभ हुआ तथा लगभग 285 वार्डों में कार्य पूर्ण हुआ है। उक्त अवधि में ग्रामीण क्षेत्र में जिले का 23वीं से 21वीं तथा शहरी क्षेत्र में जिले का 16 वीं से 14 वीं रैंकिग हुई। पक्की गली नाली योजना के तहत लगभग 790 वार्ड में कार्य प्रारंभ हुआ तथा लगभग 170 वार्डों में कार्य पूर्ण हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में जिले का 23 वीं से 18 वीं रैंकिग हुई है। लगभग 4,900 नये शौचालय का निर्माण हुआ और भूमिहीन लाभुकों के निमित्त प्रति पंचायत 2 सामुदायिक शौचालय के हिसाब से कुल 456 लक्ष्य के विरुद्ध 252 के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। जबकि 25 में कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। सात निश्चय से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के आधार पर जिले की रैंकिग 24 वीं थी, जो जनवरी 2020 में बेहतर होकर 14वां स्थान हो गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वित्तीय वर्ष 2016- 17 एवं 2017-18 के तहत उक्त अवधि में आवास स्वीकृति, प्रथम किस्त ,द्वितीय किस्त, तृतीय किस्त तथा पूर्ण आवासों की संख्या क्रमश: 49 ,80 , 807 , 1637 तथा 1723 है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2019- 20 के तहत आवास स्वीकृति, प्रथम किस्त, द्वितीय वर्ष, तृतीय किस्त तथा पूर्ण आवासों की संख्या क्रमश: 12961, 7775, 8449, 4302 तथा 2700 है। मनरेगा में जिले की रैंकिग में सुधार होकर 36 वां से 31 वां हो गया है। करीब 5,200 ग्रामीण आवासों को 90 दिनों के मजदूरी का भुगतान किया गया। प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायत और वार्ड सहित आरा नगर निगम तथा सभी नगर पंचायत क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन कर करीब दो लाख पात्र लाभुकों को गोल्डन कार्ड बनवाया गया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत तालाब, पोखर, आहर ,पाइन का जीर्णोद्धार कराया गया। इस योजना के तहत 59 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार कराया गया इसके अतिरिक्त करीब 252 सार्वजनिक चापाकलों के लिए सोख्ता का भी निर्माण कराया गया।
शहरी गरीबों को मिलेगा सेल्स एसोसिएट का निश्शुल्क प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस