संवाद सूत्र, टेटिया बम्बर (मुंगेर) : टेटिया कुशवाहा टोला निवासी शिक्षक सुधांशु कुमार के पुत्र अमन कुमार की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की रात टेटिया बम्बर थाना का घेराव किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। शिक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि मेरा पुत्र अमन कुमार मंगलवार की रात मुझे लाने बरसंडा गांव जा रहा था। इसी दौरान गश्ती कर रहे पुलिस कर्मियों ने मेरे पुत्र की बेवजह पिटाई कर दी। मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने टेटिया बम्बर थाना पहुंच कर घेराव किया। ग्रामीण युवक की पिटाई किए जाने से नाराज थे। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि बरसंडा गांव में भरत मंडल अपने भाई शत्रुघ्न मंडल से मारपीट कर रहा था। इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस को बरसंडा गांव भेजा गया था। इसी बीच अचानक थाना पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पथराव की। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। उप्रदवियों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर 13 को यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस