टीचर:- भोलू तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो ?
बंता:- जी हां.
टीचर:- जरा बताओ कौन-सा परिंदा उड़ नहीं सकता ?
बंता:- टीचर, वो मरा हुआ परिंदा.!!
================================
कालू और लाजो में किसी बात पर झगड़ा हो गया.
लाजो- अब मैं 10 तक गिनूंगी. अगर, तुम ना बोले तो. मैं जहर खा लूंगी
लाजो- एक.
कालू- खामोश
लाजो- दो.
कालू- फिर भी चुप्प
लाजो- बोलो ना प्लीज.
लाजो का रोना शुरू.
कालू- गिनती गिन. गिनती
लाजो- शुक्र है! आप बोले तो,
नहीं तो, मैं जहर खाने ही वाली थी.
================================
कालू समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..
एक अमेरिकन- आर यू रिलैक्सिंग ?
कालू- नो डियर आई एम पप्पू.
थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन
वहां से गुजरा- आर यू रिलैक्सिंग ?
कालू चिल्लाकर- कमीने, आई एम पप्पू!
फिर खिजलाकर कालू वहां से उठकर
दूसरी तरफ चला गया, जहां एक अमेरिकन सुंदरी लेटी थी
कालू ने उससे पूछा- आर यू रिलैक्सिंग ?
अमेरिकन सुंदरी- यस, आई एम रिलैक्सिंग.
कालू उसे एक तमाचा मार के बोला, यहां पड़ी है,
उधर तुझे तेरे घरवाले ढूंढ रहे हैं.
================================
अकबर- बीरबल मुझे एक बात बताओ !
अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा मेहनत
करने वाले इंसान को मैं कैसे पहचानोगे ?
बीरबल- महाराज मैं अभी जाकर सभी को बुला लाता हूँ ,
फिर बताता आपको बताता हूँ !
बीरबल उसी समय सबको बुलाता है और
एक व्यक्ति का हाथ पकड़ के कहता है
महाराज यही है वो इंसान !!
अकबर- तुमने कैसे पहचाना इस महान व्यक्ति को ?
बीरबल- महाराज ! मैने इसका मोबाईल
चेक अभी किया हैँ,
इसके मोबाईल की बैटरी 98% है !!
================================
बंता- आज खाने में तुम क्या बना रही हो
पत्नी- आलू की सब्जी बना रही हूं
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है
कि आलू अभी तक पक क्यों नहीं रहे
बंता- तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती
पत्नी- क्या करुं
बंता- तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो
================================