गोपालगंज : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपने पैतृक गांव पहुंचकर वहां की स्थिति की जानकारी लेने के बाद दुर्गा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने रविवार की सुबह थावे दुर्गा मंदिर में भी पहुंचकर मां की पूजा की। इस दौरान वे गांव के लोगों के अलावा पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी मिले।
शनिवार की रात वे अपने पैतृक गांव पहुंचने के बाद गांव के लोगों के अलावा हड़ताली शिक्षकों से भी मिले। इस दौरान शिक्षक नेता देवेंद्र सिंह, राजकुमार राम, राजा हुसैन अंसारी आदि ने उन्हें अपनी मांगों के संबंधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों की बातों को सुनने के बाद उन्होंने शिक्षकों की हड़ताल का मामला विधानसभा में उठाने की बात कही। शिक्षकों से वार्ता के बाद उन्होंने अपने गांव के लोगों से मिलकर उनके बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बाद में वे अपने गांव स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंचे तथा पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद फुलवरिया स्थित रेफरल अस्पताल में पहुंचकर वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल में गड़बड़ी देखकर वहां तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को भी फटकार लगाते हुए स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया। इस मौके पर आकाश कुमार यादव, सुनीता यादव, पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी सत्यदेव दास, सोनू कुमार, हरेंद्र यादव, सुरेंद्र राम, विवेक पाण्डेय, सहित राजद के कई नेता मौजूद रहे। उधर रविवार को लाव लश्कर के साथ थावे दुर्गा मंदिर पहुंचकर तेजप्रताप यादव ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।
पिस्तौल के साथ डांस करने का आरोपित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस