जहानाबाद : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार से राशन कार्ड को लिंक करते ही जहानाबाद जिले में करीब 4115 परिवार लाभार्थी सस्ते दर पर अनाज की पात्रता से बाहर हो गए। जिले में 475 जन वितरण दुकानों में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन लगा दिया गया है जहां अंगुठा लगाते ही परिवार के पात्र सदस्यों का नाम स्क्रीन पर आ जाता है।
जहानाबाद जिले में करीब एक लाख 41 हजार 577 परिवार के महिला मुखिया के नाम राशन कार्ड वैध रह गया है। करीब 4115 राशन कार्ड फर्जी पाया गया जिसे रद कर सूची से बाहर किया गया है। जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 58199 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 68324 पात्र परिवारों को 2 रुपये गेहूं और 3 रुपये किलो चावल की आपूर्ति की जा रही है। शहरी क्षेत्र में 1468 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 3300 अंत्योदय योजना का लाभ उठा रहें हैं। जन वितरण दुकानों का अनाज के साथ ही किरासन के कोटे में कमी आई है। पहले सभी लाभुकों को किरासन तेल की आपूर्ति की जाती थी अब घर-घर बिजली पहुंचने के कारण सिर्फ झुग्गी - झोंपड़ी में रहने वाले लोगों को ही किरासन की आपूर्ति की जा रही है। प्रति परिवार को एक यूनिट पर 1.25 लीटर किरासन तेल उपलब्ध कराया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने कहा कि योजना के संचालन को लेकर विभाग कटिबद्ध है। अब लाभुकों को पॉश मशीन से खाद्यान्न का लाभ दिया जा रहा है।
सम्मानित की गई महिलाएं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस