शहर के नया बाजार धर्मशाला में होली मिलन समारोह आयोजित, अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को दी होली की शुभकामनाएं
संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के नया बाजार धर्मशाला में रविवार को राष्ट्रीय कानोजिया सोनार महापरिवार के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में हास्य व्यंग्य होली विशेषांक रंगोर नामक पुस्तिका का लोकार्पण एवं महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश प्रसाद वर्मा ने की। मंच संचालन कवि ओमप्रकाश स्नेही ने किया। युवा पत्रकार रंजीत सम्राट द्धारा संपादित हास्य व्यंग्य होली विशेषांक रंगोर नामक पुस्तिका का लोकार्पण कवि परमेश्वरी सिंह अनपढ़, दशरथ महतो, राजेन्द्र कंचन, दयाशंकर सिंह बेधड़क ने संयुक्त रूप से किया। लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जदयू नेता अनील कुमार साहु, घनश्याम प्रसाद यादव, सीपीएम जिला सचिव मोती साह, कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष अरविद कुमार, राजद नेता अर्जुन प्रसाद वर्मा, शिक्षक सत्यप्रकाश पासवान, राष्ट्रीय कानोजिया सोनार महापरिवार के प्रदेश अध्यक्ष सुवीन कुमार वर्मा, प्रदेश सचिव विनोद वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद वर्मा, राज्य महासचिव मुन्नी लाल वर्मा, राज्य उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा, ललन वर्मा, संतोष वर्मा, चन्द्रिका वर्मा आदि शामिल हुए। इस अवसर पर लोक कवि दयाशंकर सिंह बेधड़क, हास्य-व्यंग्य कवि परमेश्वरी सिंह अनपढ़, दशरथ महतो, प्रो. शिवशंकर मिश्र, मिथलेश मिलन, राजेश्वरी प्रसाद सिंह, सुकदेव मोदी ने बारी-बारी से अपनी रचनाओं की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों को माला पहना कर उन्हे लंठाधिराज, महामूर्खाधिराज, मुर्खापति, मुर्खानंद आदि से विभुषित किया गया।
रंग-गुलाल लगाकर की शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस