गोपालगंज : गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में पिस्तौल के साथ डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच पुलिस को देखकर दो अन्य आरोपित भाग निकलने में सफल हो गए। पूछताछ के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस ने आरोपित को रविवार की शाम जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व कुचायकोट थाना क्षेत्र के चौरांव गांव में बरात के दौरान आर्केस्ट्रा में पिस्तौल के साथ डांस करते तीन युवकों का वीडियो वायरल हुआ था सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद एसपी के निर्देश पर कुचायकोट थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने चौरांव गांव में आरोपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर दो आरोपित फरार हो गए। लेकिन एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित चौरांव गांव का नारद बैठा बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो अन्य आरोपित की भी पहचान कर ली गई है। उनकी धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
होली को लेकर ट्रेन व रेलवे स्टेशनों पर रहेगी विशेष चौकसी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस