गोपालगंज : होली पर्व को देखते हुए ट्रेनों से लेकर रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी विशेष चौकसी रखेगी। रेल एसपी मुजफ्फरपुर ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। रेल एसपी से निर्देश मिलने के बाद जीआरपी ने थावे जंक्शन सहित जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। इसके साथ ही ट्रेनों में भी जीआरपी के जवान सादी वर्दी में तैनात कर दिए गए हैं।
होली पर्व के मौके पर ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। बाहर रहने वाले लोग होली पर्व मनाने अपने घर आते हैं। ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर नशा खुरानी गिरोह के सदस्य काफी सक्रिय हो जाते हैं। जिससे देखते हुए रेल एसपी मुजफ्फरपुर ने ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। थावे जीआरपी प्रभारी ने बताया कि निर्देश मिलने के बाद थावे जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में विशेष चौकसी की जा रही है। थावे जीआरपी के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों के लिए 12 हवलदार, चार जूनियर सब इंस्पेक्टर तथा चार जमादार को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में चार- एक की गश्ती दल तैनात नजर रख रहे हैं। ट्रेन में अकेली सफर कर रहीं महिला यात्रियों के सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ट्रेनों में सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षित यात्रा को लेकर यात्रियों को जागरूक करने के लिए भी जीआरपी अभियान चला रही है
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस