अरवल : ग्रामीणों क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा भगवान भरोसे चल रही है। स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं का अभाव चिता का विषय है। उक्त बातें स्थानीय डाक बंगला में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राम विनय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल स्थानीय प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा दिए जा रहे स्वास्थ सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश पर नौ बिदुओं पर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इसमे चिकित्सकों की उपलब्धता ,साफ सफाई अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एम आर आई की व्यवस्था सहित अन्य बिदु शामिल है ।उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का काफी घोर अभाव है राज्य सरकार के द्वारा जो घोषणा की गई है उसके अनुरूप यहां स्वास्थ्य सेवाएं बहाल नहीं है। वही महिला व शिशु व नवजात चिकित्सको का भी प्रतिनियुक्त नही है। जिससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । इस अवसर पर पूर्व मुखिया बागेश शर्मा ,प्रखंड उपाध्यक्ष असलम अंसारी ,मो शहजाद अंसारी, रणधीर यादव वंशी प्रखंड के अध्यक्ष मो कैफ ,पीयूष कुमार, कमलेश कुमार,अरविद कुमार आदि लोग मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस