गोपालगंज : गोपालगंज क्लब परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस की ओर से शहर के गोपालगंज क्लब परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व सम्मान समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि आज महिलाएं पुरूषों से प्रत्येक क्षेत्र में आगे निकल रही हैं। आज बेटियां विभिन्न परीक्षाओं में टॉप कर रही हैं। खेल हो या समाजिक क्षेत्र हर क्षेत्र में बेटियों का जलवा है। उन्होंने कहा कि आज समाज में बेटा व बेटी में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है। समाज के सभी लोग बेटियों को अब पढ़ा रहे है। पहले बेटियों के साथ भेदभाव होता था। सम्मान समारोह के दौरान अनुष्का, गायिका राज नंदनी, गीता कुमारी, खुशी कुमारी, कुमारी निधि, महिला हेल्प लाइन प्रबंधक नाजिया मुमताज, महिला थानाध्यक्ष अफसा प्रवीन, निर्मला पाण्डेय, सिपाही गीता सिन्हा, डॉ के मंजू व ग्रेस नंदी स्कूल की प्रबंधक एलोरा नंदी सहित कई महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीपीओ नरेश पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
होली को लेकर ट्रेन व रेलवे स्टेशनों पर रहेगी विशेष चौकसी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस