अरवल : प्रखंड के परयारी बाजार शांतिपुरम में शिव सेवा समिति के द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन शिव सेवा समिति के अध्यक्ष सह जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ. ज्योति प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। भक्त प्रह्लाद और होलिका की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। झांकी को पूरे बाजार में भ्रमण कराया गया। सभी लोगों ने आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाइयां दी। इस मिलन समारोह में मुसलमान भाइयों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिले। मौके पर शिव सेवा समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सचिव शुमन सिंह द्वारा गणेश वंदना से शुभारंभ की गई। इस मौके पर डॉ ज्योति प्रसाद ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। इस त्यौहार में भारत की संस्कृति व सभ्यता की पहचान त्यौहारों के माध्यम से देखने को मिलता है ।होली त्यौहार में सभी रंगों के मिलन से एकता में अनेकता की पहचान होती है। लोग नाराजगी तथा आपसी मतभेद को भुलाने का मौका होली में मिलता है। होलिका और प्रहलाद की कहानी अधर्म पर धर्म की विजय असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक है। मौके पर पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह रंजू सिह राज कुमार दीनदयाल ठाकुर रविदर सिह अवधेश सिंह छोटू मोहम्मद कलाम अंसारी फहीम आलम कुमार नीतू गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
भगवान भरोसे संचालित हो रहे सरकारी अस्पताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस