चुटिया थाना क्षेत्र के तिलोखर गांव के समीप शनिवार की शाम सोन नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 20 वर्षीय धर्मेंद्र पासवान तिलोखार निवासी स्व. कुंदन पासवान का पुत्र बताया जा रहा है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष श्रीराम चौबे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय मछुआरों की मदद से उसकी खोजबीन की जा रही है। हालांकि दूसरे दिन भी अभी उसका पता नहीं चल पाया है।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही निकट सोन नदी में धमेंद्र अपने मित्र के साथ स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, जिसे देख उसके साथी निकालने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर दौड़ते हुए गांव में पहुंच ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीण पुलिस को सूचना दे नदी में उसकी तलाश करने लगे, परंतु वे इसमें असफल रहे। पुलिस और स्थानीय मछुआरों के सहयोग से उसकी खोजबीन की जा रही है। घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका है। प्रथम ²ष्टया प्रतीत होता है कि सोन नद की धारा तेज होने के कारण वह पानी के बहाव के साथ दूर चला गया है। थानाध्यक्ष इस घटना की सूचना नौहट्टा थाने को भी दी गई है, ताकि दोनों थाना क्षेत्र के सोन तटीय गांवों को सूचित कर शव नदी किनारे मिलते ही थाने को सूचना मिल सके।
होली में हुडदंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस