पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी...!
पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी जैसे ही सिक्का डालने गई तो
पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई!
पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला- हे भगवान, इतनी जल्दी सुन ली...!!!
पप्पू- चैटिंग किसे कहते हैं?
गप्पू - पता नहीं, तुम ही बताओ।
पप्पू - जो एक दूसरे का थोबड़ा देखे बिना ही एक दूसरे को पकाते हैं,
आधुनिक समाज में उसे ही चैटिंग कहते हैं...!!!
पापा - बेटा 5 के बाद क्या आता है ?
बेटा - 6 और 7 पापा
पापा - शाबाश बेटा मेरा तो बहुत
इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद
बेटा - 8, 9, 10
पापा- और उसके बाद ?
बेटा - और उसके बाद
ग़ुलाम, बेगम और बादशाह...!!!