पूर्णिया। भारतीय टेट बैंक पूर्णिया के आचलिक कार्यालय के विलय रोकने के लिए सांसद वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार, अनुराग ठाकुर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। सासद संतोष कुशवाहा ने बिंदुवार सभी विषयों की जानकारी वित्त राज्य मंत्री को दी। कहा कि राजनीतिक दबाव के कारण एसबीआई के विलय का प्रस्ताव लाया गया है जो अव्यवहारिक, यथार्थ से परे एवं आर्थिक रूप से बैंक के लिए हितकर नहीं है। इस विषय को लेकर पूर्णिया के विभिन्न संगठनों, समाजसेवी, व्यवसायियों एवं आम नागरिकों का विगत कई दिनों से चरणबद्ध आदोलन जारी है। उन्होंने आग्रह किया कि जनहित एवं बैंक के प्रबंधन, पूर्णिया एवं कोशी प्रमंडल के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखते हुए आचलिक कार्यालय को यथावत रखने हेतु कार्रवाई की मांग की। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार से मिलकर समाधान करने का आश्वासन सासद को दिया। सांसद ने कहा कि वे जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मिलकर भी इस संबंध में कार्रवाई का अनुरोध करेंगे।
कवैया के मुखिया का निर्वाचन रद करने का आदेश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस