जिला अधिवक्ता संघ के सभाकक्ष में शनिवार को प्रदेश बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष व भागलपुर सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की निर्मम हत्या की निदा करते हुए अधिवक्ताओं ने शोकसभा की। शोकसभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर से हत्यारों की गिरफ्तारी कर उन्हें स्पीडी ट्रायल से कड़ी सजा दिलाने व लायर प्रोटक्शन एक्ट को लागू करने की राज्य व केंद्र सरकार से मांग की। घटना से मर्माहत सभी अधिवक्ताओं ने आए दिन अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटनाओं के प्रति सरकार के संवेदनशील नहीं होने पर भी रोष प्रकट किया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह व संचालन महासचिव ओम प्रकाश ने किया। शोकसभा में वरीय अधिवक्ता कमलेश्वर तिवारी, अजीत कुमार, श्यामाकांत उपाध्याय, संघ के संयुक्त सचिव मंटू पांडेय, अनिल कुमार, शशि कुमार, दुर्गा प्रसाद, वीरेंद्र कुमार,सदानंद पांडेय, श्याम बिहारी प्रसाद, छठु राम, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, राधा कृष्ण सहित काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे।
जनवरी माह के वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों ने किया हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस