- आइएमए के आह्वान पर एकदिवसीय हड़ताल
जासं, सहरसा : सरकारी चिकित्सक की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में निजी चिकित्सकों ने एक दिन अपना-अपना क्लीनिक बंद रख विरोध जताया। हड़ताल के कारण मरीज भटकते रहे। हालांकि सरकारी अस्पताल में लोगों का इलाज हो रहा था।
इस बाबत आइएमए के सचिव डा. ललन प्रसाद ने बताया कि चालीस वर्षीय डा. प्रियदर्शी हरनौत के गोनावां स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थे। बदमाशों दिन-दहाड़े उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों व क्लीनिकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। चिकित्सक समाज के हर वर्ग का इलाज करते हैं। बावजूद इसके हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कि हड़ताल शत-प्रतिशत सफल रहा। मरीजों को जो समस्या हुई उसके लिए सरकार जिम्मेदार है। हड़ताल को लेकर चिकित्सक दिनभर एक-दूसरे के संपर्क में बने रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस