पहले सेमीफाइनल में रफीगंज बना विजेता

मदनपुर खेल मैदान में शनिवार को पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की याद में खेले जा रहे मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल मैच रफीगंज बनाम मगध पैंथर गया के बीच मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले मे रफीगंज की टीम ने नौ विकेट से मैच को जीता। गया की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 138 रन का लक्ष्य दिया। जबावी पारी खेलते हुए रफीगंज की टीम ने एक विकेट खोकर 15 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब रफीगंज के कप्तान अलिशान को मिला। इन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर 33 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली।वहीं अमरजीत ने अ‌र्द्धशतक लगाया। संरक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अवध फाउंडेशन के सौजन्य से कराया जा रहा है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की याद में कराया गया है। जहां काफी संख्या मे खेल का आनंद दर्शकों ने उठा रहे है। कोषाध्यक्ष विकास कुमार, मोहन बैठा, मनौअर हुसैन, मधुसूदन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, पीयूष कुमार, सौरव, प्रवीण, बंटी सहित दर्शक खेल का लुत्फ उठाया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार