संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : स्थानीय अम्बेडकर भवन तारापुर में चांद संस्था द्वारा शनिवार को युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. देबज्योति मुखर्जी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जागृत कर उनके चरित्र निर्माण के माध्यम से नवभारत निर्माण है। राष्ट्र निर्माण का मतलब व्यक्ति निर्माण से है। आज देश के वर्तमान विकट परिस्थिति के दो मुख्य कारण हैं। जिसमें पहला यह है कि युवा आज खुद की ताकत को नहीं पहचान रहा है। यह अपने विश्वास को खो दिया है कि वह एक स्वतंत्र विचार के मालिक हैं, जो परिवर्तन ला सकता है, क्रांति का पुरोधा बन सकता है। उन्होंने चरित्र निर्माण के पांच चरण चितन, कथन, कर्म, स्वभाव और चरित्र पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि बीडीओ श्याम कुमार, मधुमिता दत्ता, शिक्षक ब्रजेश कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मंच संचालन राहुल कुमार विद्यार्थी ने किया। कार्यक्रम संचालक निक्कू सिंह आदि दर्जनों युवा मौजूद थे।
महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, रेफर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस