फोटो 7 सीपीआर 15
- गर्भवती महिलाओं को दी गयी पोषण की पोटली
जासं, छपरा : स्वस्थ रहेगी जच्चा तो, तंदुरुस्त होगा बच्चा। शहरी क्षेत्र की सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने गोदभराई कार्यक्रम में शनिवार को ये बातें कहीं। विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित गोदभराई की रस्म में मंगल गीतों के साथ गर्भवती महिलाओं को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई। इस पोटली में गुड़, चना, हरी पत्तीदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी और सिंदूर लगाकर गोदभराई की गई। सीडीपीओ ने कहा कि गर्भधारण की पुष्टि हो जाय तो, महिलाएं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। नियमित रूप से चिकित्सक की निगरानी में रहें। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी। उधर, इसुआपुर प्रखंड में सीडीपीओ छाया कुमारी ने गोदभराई पूरी कराई। महिलाओं के पतियों को भी शामिल किया गया। पतियों को भी सलाह दी गई कि वे अपनी गर्भवती पत्नी के आहार पर ध्यान दें। गोदभराई से महिलाओं में बढ़ रही है जागरूकता : डीपीओ
3.16 करोड़ से खदरा नदी पर बनेगा पुल यह भी पढ़ें
आइसीडीएस की डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि गोदभराई कार्यक्रम से महिलाओं में जागरूकता बढ़ रही है। जागरूकता के अभाव में महिलाओं में खून की कमी हो जाती है। शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण उनका शिशु कुपोषण का शिकार हो जाता है। जिन महिलाओं में खून की कमी हो, उन्हें 180 आयरन की गोलियां शिशु के जन्म के पूर्व और इतनी ही शिशु के जन्म के बाद लेनी चाहिए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस