संता गर्लफ्रेंड से चलो जान जूस पीकर आते हैं

पप्पू - मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा

मम्मी - क्यों आज फिर धुनाई हुई क्या तेरी
पप्पू - अरे तो टीचर पता नहीं खुद को क्या समझती है
मम्मी - क्यों ऐसा क्या हुआ ?
पप्पू - . . . . उसने खुद ब्लैक बोर्ड पे लिखा - महाभारत और मुझसे पूछ रही थी कि महाभारत किसने लिखी मैंने कहा अभी आपने ही तो लिखा साली ने बहुत मारा   मम्मी बेहोश 
===============================
संता की गर्लफ्रेंड चलो जान जूस पीकर आते हैं
संता - तू जा मेरा मन नहीं है
पप्पू - ओये इतने प्यार से बुला रही है तो नखरे क्यों कर रहा है ?
संता - . . . . साले ये शुगर की मरीज है 2 गिलास करेले का जूस पीयेगी पैसे मुझे देने पड़ेंगे  
===============================
भिखारी - भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा
रानी - मैं बाबा नहीं बेटी हूँ
भिखारी - भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी
रानी - अरे मेरा नाम पूजा है
भिखारी - भगवान के नाम पे कुछ दे दे पूजा बेटी
रानी - मेरा पूरा नाम है
भिखारी - भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी पूजा शर्मा
रानी - घर में मुझे प्यार से राजकुमारी कहते हैं
भिखारी - भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी राजकुमारी पूजा शर्मा
रानी - . . . . हम्म ये हुई ना बात , माफ़ करो बाबा घर पे कोई नहीं है   भिखारी बेहोश 
===============================
कालू - मैडम आज क्लास में बोर हो रहे हैं
टीचर - अच्छा बच्चों बताओ ये बिजली कहाँ से आती है
कालू - जी नाना के घर से
टीचर - कैसे ?
कालू - . . . . जैसे ही बिजली जाती है पापा कहते हैं - काट दी सुसरों ने  
===============================
काजल - मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॉक्टर - आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
काजल - एक्स रे में क्या होता है
डॉक्टर - चेहरे की फोटो खींची जाती है
काजल - . . . . 5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं  डॉक्टर बेहोश 
===============================

अन्य समाचार