दैनिक जागरण द्वारा बच्चों की प्रतिभा को नई उड़ान देने के लिए तारे जमीं पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया है। दुर्गा क्लब पटवा टोली में 12 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को नई उड़ान देना है। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों का उत्साह है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे। बच्चे अपनी कल्पनाओं को आकार देंगे। दैनिक जागरण द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को मंच देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों के लिए अलग-अलग विषयों का चयन किया गया है। जल जीवन हरियाली व सड़क दुर्घटना विषय पर कागजों पर अपनी प्रतिभा उकेरेंगे।
आपसी सौहार्द व भाईचारे को बढ़ता है होली यह भी पढ़ें
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्या निकेतन, संस्कार विद्या, किड्स वर्ल्ड के सुरेश गुप्ता व आनन्द प्रकाश, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के डॉ. प्रकाश चंद्रा, विवेकानंद वि•ान आइडियल पब्लिक स्कूल के शंभू शरण सिंह, आरएस इंटरनेशनल स्कूल के राणा सिंह, पारामाउंट मिशन स्कूल के नीरज पुरी, डिवाइन मिशन स्कूल के शंभू सिंह, डॉ. बीके प्रसाद मेमिरियल हॉस्पिटल के राजीव कुमार उर्फ बब्लू, मां मधुरासिनी मिष्ठान एवं नमकीन भंडार के विकास कुमार, नव ज्योति शिक्षा निकेतन के नीरज गुप्ता, कॉन्सेप्ट्स क्लासेज के अभिषेक राज का सहयोग है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस