दें ऑनलाइन आवेदन ताकि मिले यंत्र खरीदने का मौका : डीएओ

अरवल। संयुक्त कृषि भवन में गुरुवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का समापन हुआ। समापन सभा को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि जो किसान अब तक कृषि यंत्र की खरीद के लिए आवेदन ऑनलाइन नहीं कराए हैं वे ऑनलाइन करा ले ताकि अगले मेले में उन्हें कृषि यंत्र खरीदने का मौका मिल सके। जिले के किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए नए तकनीक से खेती करने के सुझाव दिए गए। साथ ही औषधीय खेती करने के लिए आह्वान किया गया। नई तकनीक से खेती करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तकनीक बताए गए। कृषि मेले के दौरान 27 किसानों के बीच आठ लाख 45 हजार अनुदान की राशि दी गई ।दो दिनों के भीतर पैडी थ्रेसर ,छह राइस मिल, 13 पंप सेट, पांच सेल्फ रीपर, एक सामान्य रीपर तथा एक थ्रेसर की बिक्री हुई। इस अवसर पर सभी कृषि सलाहकार व समन्वयक उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार