रोहतास। जिले के 30 केंद्रों पर आठ मार्च को होने वाली दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। दो पाली में होने वाली परीक्षा में लगभग 38 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थी भी परीक्षा देने की पूरी तैयारी में है। वे दिन-रात विभिन्न प्रकाशन के गाइड से अध्ययन करने में लगे हैं। परीक्षा को ले स्थानीय डीआरडीए सभागार में शनिवार को दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों की बैठक होगी, जिसमें अधिकारियों को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन का पाठ पढ़ाया जाएगा।
डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि आठ मार्च को आयोजित होने दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा पिछले माह 20 जनवरी को आयोजित की जानी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से चयन पर्षद से परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए नये सिरे से परीक्षा केंद्र उन्हें आवंटित किया गया है। ताकि उन्हें परीक्षा देने में ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। परीक्षा के लिए 30 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से सासाराम में 21 व डेहरी में नौ परीक्षा केंद्र शामिल हैं। दोनों दिन दो पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में लगभग 19 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा को ले सात मार्च को डीआरडीए सभागार में दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों की बैठक डीएम करेंगे, जिसमें उन्हें परीक्षा संबंधी कई निर्देश दिए जाएंगे। इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
होली मे हुडदंग करने वालों पर रहेगी पैनी नजर यह भी पढ़ें
केंद्र नाम
सासाराम :
श्रीशंकर कॉलेज तकिया
श्रीशंकर उमावि तकिया
शेरशाह कॉलेज
एबीआर फाउंडेशन स्कूल
ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल
शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय स्कूल
उच्च विद्यालय चौखंडी पथ
बाल विकास विद्यालय
संत पॉल स्कूल
प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल
रोहतास महिला कॉलेज
रामा जैन बालिक उमावि
एसपी जैन कॉलेज
उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज
बुद्धा मिशन स्कूल नूरनगंज
स्वामी शिवानंद तीर्थ महाविद्यालय
डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर
रोहतास विधि महाविद्यालय
स्कॉटीश सेंट्रल स्कूल
संत माइकल एकेडमी
अवधूत भगवान राम महाविद्यालय
डेहरी
जवाहर लाल नेहरू कॉलेज
राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां
रामा रानी जैन बालिका उमावि
उच्च विद्यालय डेहरी
महिला कॉलेज डालमियानगर
उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर
राम किशोर सिंह इंटर कॉलेज
डीएवी पब्लिक स्कूल कटार
रेसिडेंसियल सनबीम पब्लिक स्कूल
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस