अरवल। शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले गुरुवार को भी धरना दिया गया। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित धरना में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता शैलेंद्र कुमार और माध्यमिक शिक्षक संघ नेता अंबुज कुमार भूषण ने संयुक्त रूप से की। इसके पूर्व बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाला। धरना व सभा में सबसे पहले मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के योगदान के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया की मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने शत प्रतिशत की है। सभा के संबोधन में गिरिजेश कुमार, बृजेश कुमार ,गजेंद्र कांत शर्मा, अखिलेश शर्मा, वशिष्ठ कुमार तथा अनय सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे सरकार मान नहीं लेती है तब तक शिक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे ।सरकार चाहे किसी प्रकार की तुगलकी फरमान क्यों न अपनाए वे लोग डरने वाले नहीं हैं। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक निलंबन और प्राथमिकी से डरने वाले नहीं हैं बल्कि सरकार के साथ डटकर मुकाबला करेंगे ।धरना के दौरान महेंद्र कुमार निराला ,अनिल कुमार राय ,बच्चू कुमार तथा शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना स्थल से आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च भगत सिंह पहुंचकर पुन: लौट कर धरना स्थल पर पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका ने भाग लिया।
दें ऑनलाइन आवेदन ताकि मिले यंत्र खरीदने का मौका : डीएओ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस