जहानाबाद। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब मात्र 27 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में प्रत्येक विभाग अपना राजस्व संग्रह पूरा करने को लेकर पूरजोर कोशिश कर रहा है।
इसी कड़ी में बिजली विभाग ने अपनी टारगेट को पूरा करने के लिए यह फरमान जारी किया है। बिजली विल जमा करें फुल नहीं तो बत्ती होगी गुल। बिजली विभाग के सहायक अभियंता निरज कुमार ने बताया कि शहर में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 16639 है जिसमें 10880 उपभोक्ता अपना बिजकी बिल जमा करते है। वहीं व्यवसायिक उपभोक्ताओं की संख्या 3671 है जिसमें 2139 नियमित विल जमा करते है। मखदुमपुर शहर में घरेलू उपभोक्ता की संख्या 1965 है जिसमें 1120 नियमित अपना बिजली बिल जमा करते है। 572 व्यवसायिक उपभोक्ताओं में से 328 ही बिजली बिल जमा करते हैं। •िाले में 1074 उपभोक्ताओं पर 25 हजार से ज्यादा विल बकाया है। सहायक अभियंता ने कहा कि मार्च महीने में कर्मियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर बकाएदार उपभोक्ताओं के घर का कनेक्शन काटा जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने बिजली बिल को अतिशीघ्र जमा करने का आग्रह किया। नियमित विल जमा करने वाले उपभोक्ताओं से चोरी करने वाले लोगों को जागरुक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि एक भी यूनिट बिजली की चोरी की जाती है तो प्रदेश के विकास में रूकावट उत्पन्न होगी। किस्त में पैसे देने वाले को विभाग से अनुबंध लेना होगा। प्रदेश सरकार बिजली उत्पन्न नहीं करती है। दूसरे जगह से बिजली खरीदकर सरकार प्रदेशवासियों को रौशन करती है। सरकार की सोंच है कि 24 घंटे लोगों को बिजली मुहैया कराई जाए।इसके लिए प्रदेशवासियों का सहयोग जरुरी है। नियमित विल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं से चोरी से बिजली उपयोग करने वाले लोगों को रोकना होगा। तभी सभी लोगों को नियमित बिजली मिलेगी। इस कार्य में शहरवासियों को सहयोग करने की जरुरत है।
बर्खास्तगी से आवास सहायकों में हड़कंप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस